Advertisment

भोपाल में 19 सितंबर से 18 अक्टूबर तक यातायात डायवर्सन: अल्पना तिराहा से रेलवे स्टेशन तक जाने वाला रास्ता बंद

Bhopal Route Diversion: भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण के कारण आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र अल्पना से रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म नंबर 6 की ओर जाने वाले रास्ते का यातायात बदला जा रहा है।

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में 19 सितंबर से 18 अक्टूबर तक यातायात डायवर्सन: अल्पना तिराहा से रेलवे स्टेशन तक जाने वाला रास्ता बंद

Bhopal Route Diversion: भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण के कारण आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र अल्पना से रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म नंबर 6 की ओर जाने वाले रास्ते का यातायात बदला जा रहा है। निर्माण कंपनी ने यातायात पुलिस को सूचित किया है। सुरक्षित यातायात के लिए 19 सितंबर से 18 अक्टूबर तक यातायात डायवर्सन प्लान लागू रहेगा। अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म नंबर 6 की ओर जाने वाले मार्ग का यातायात बदल दिया गया है। अब लोग दूसरी ओर के रास्ते से दूसरी तरफ सिंगल तरफ से ही रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म नंबर 6 की ओर आ-जा सकेंगे।

Advertisment
आम जनता से यातायात पुलिस का अनुरोध 

यातायात पुलिस का आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात फोन नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा whatsapp 7587602055 पर भी बतायें।

आए दिन इन रास्तों पर लगता है जाम

भोपाल में मेट्रो निर्माण कार्य के कारण शहरवासियों को भारी परेशानी हो रही है। बिना योजना के सड़कों पर बैरिकेडिंग करने से वाहन चालकों को निकलना मुश्किल हो गया है। मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग के कारण दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है, खासकर भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6, भारत टॉकीज के आगे, अल्पना तिराहा, काजी कैंप और करोंद ब्रिज से करोंद चौराहे तक।

भोपाल में मेट्रो निर्माण कार्य के कारण कई सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है, जिसमें नादरा बस स्टैंड, काजी कैंप रोड, करोंद चौराहे से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के बीच की सड़क शामिल हैं। विशेष रूप से, नादरा बस स्टैंड से भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बीच लगभग 60,000 से 65,000 लोग रोजाना आवाजाही करते हैं।

Advertisment

काजी कैंप सिंधी कॉलोनी चौराहे से डीआईजी बंगले तक लगभग एक किलोमीटर तक मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा है, जहां मेट्रो रूट के पिलर बनाए जा रहे हैं और 20 फीट चौड़ाई का हिस्सा बंद कर दिया गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

trafic jam Bhopal Route Diversion Bhopal trafic Route Diversion trafic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें