नई दिल्ली। लोग अक्सर आपसी और Traffic Challan Tips दोस्ती यारी में अपनी गाड़ी life style news चलाने के लिए दूसरों e challan को दे देते हैं। लेकिन क्या lifestyle आपने कभी सोचा है कि कभी वो आपका नियम तोड़ने पर चालान भी कटवा सकती है। या कहें कि कटवा दिया हो और आपको पता भी न चला हो। दरअसल आज कल ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रेफिक के नियमों को तोड़ने वालों को आनलाइन चालान काटा जाने लगा है। ऐसे में कई बार ऐसा होता ये है कि आपको पता भी नहीं चलता कि आपने कब नियमों को तोड़ा है।
कट जाता है चालान, नहीं चलता पता —
अक्सर देखने में आता है कि लोगों को पता नहीं चलता कि उनका चालान कटा हुआ है या नहीं। क्योंकि कई बार यार-दोस्त गाड़ी मांगकर ले जाते हैं। इतना ही नहीं चालान कटवाकर आपको बगैर बताए गाड़ी भी वापस लौटा देते हैं। इसलिए ऐसी स्थित में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है।
यानि अगर आप भी किसी को गाड़ी देते हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में आपको हम बताने जा रहे है। ऑनलाइन स्टेप-बाई-स्टेप चालान स्टेटस चेक करने का तरीका।
ऐसे चेक करें अपना चलान डिटेल —
- सबसे पहले गाड़ी का चलान ऑनलाइन चेक करने के लिए echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद वहां दिखाई देने वाले Check Challan Status विकल्प पर click करना होगा।
- इसमें दिए गए विकल्प में से vehicle number वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- फिर स्क्रीन पर दिख रहे captcha code को भरें।
- कोड भरने के बाद आपके सामने Get Details का विकल्प आएगा।
- इस विकल्प को चुने।
- ऐसा करने पर आपके चलान की सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
- ऐसे में आपको पता चलेगा कि आपका चालान किस चौक में, किस वजह से और कब काटा गया है।
- गाड़ी का चालान किसके चलाने पर कटा है।
- किसका कटा है। गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति कहां का रहने वाला है। साथ ही चालान किसके द्वारा काटा गया है।