Lok Adalat Traffic Challan Settlement Documents: पेंडिंग चालान या बकाया ट्रैफिक चालान को माफ कराने वाले लोगों को लोक अदालत एक बेहतरीन मौका है। इससे आप बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया से निजात पाते हुए चालान को निपटा सकते हैं और कई बार जुर्माने से छूट भी मिल सकती है। यदि आप अपने पेडिंग चालान को माफ करवाना चाहते हैं, तो लोक अदालत में कुछ जरूरी दस्तावेज ले जाना ना भूलें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Lok Adalat Traffic Challan Settlement Documents)
पेंडिग चालान को माफ कराने के लिए जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स-
- चालान की कॉपी: जिस चालान को आप माफ कराना चाहते हैं, उसकी एक फोटोकॉपी अपने साथ जरूर लेकर जाएं। इस फोटोकॉपी में आपके चालान नंबर, गाड़ी नंबर और तारीख सही से लिखी हुई दिखाई देनी चाहिए।
- वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट RC: गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी RC की ऑरिजनल कॉपी और एक सत्यापित कॉपी ले जाएं।
- ड्राइविंग लाइसेंस: ड्राइविंग लाइसेंस यह प्रमाणित करता है कि आप एक अधिकृत वाहन चालक हैं। लाइसेंस की एक फोटोकॉपी भी साथ रखें।
- पहचान पत्र: अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी में से कोई एक आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं।
- समन या नोटिस: अगर आपको किसी स्पेशल चालान के लिए कोर्ट से समय या नोटिस जारी हुआ है, तो उसकी एक कॉपी भी लेकर जाना जरूरी है।
- ऑथराइजेशन लेटर: जिसके वाहन का चालान कटा है, वह अगर लोक अदालत खुद नहीं जा सकता और वह किसी और को अपनी जगह पर भेजता है, तो अपने साथ एक पावर ऑफ अटॉर्नी भी जरूर लेकर जाएं।
- चालान भुगतान की पुरानी रसीद: यदि आपने ट्रैफिक चालान आंशिक रूप से भुगतान किया है, तो आपको उसकी रसीद भी साथ लेकर जानी होगी।
ऐसे होती है लोक अदालत में ट्रैफिक चालान की प्रक्रिया
लोक अदालत में आपके डॉक्यूमेंट चेक किए जाते हैं और यदि डॉक्यूमेंट पूरे होते हैं, तो मौके पर ही समझौता हो जाता है। आपको इसके बाद जुर्माने की राशि में कुछ प्रतिशत की छूट भी मिल जाती है। साथ ही भुगतान के बाद चालान को बंद कर दिया जाता है।
Fix 5G Network Disappearing Issue: इस आसान ट्रिक से 5G से 4G में शिफ्ट नहीं होगा नेटवर्क, सेटिंग में करना होगा बदलाव
Fix 5G Network Disappearing Issue: देश के कई इलाकों में बेहतर 5G नेटवर्क की रेंज मिल रही है लेकिन अब भी कई बार 5G नेटवर्क 4G में शिफ्ट हो जाता है। ऐसे में सिर्फ कुछ सेटिंग बदलने से इस समस्या से राहत मिल सकती है और आप 4G को 5G नेटवर्क में लॉक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..