/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/echalan.jpg)
भोपाल। राजधानी में बीते दिनों से वाहन कागजों की चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी लगातार लोगों को परेशान कर रहे हैं। अब ट्रैफिक पुलिस लोगों के वाहन का चालान नहीं काट सकेगी। भोपाल डीआईजी ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं नियमों का उल्लंघन करने पर भोपाल DIG इरशाद वली ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच भी कर दिया है। दरअसल टीआई, एएसआई और एक कॉन्स्टेबल मंगलवार सुबह 11 बजे रेत घाट पर चेकिंग के दौरान गाड़ी चालक से कागजत मांगे थे। इसकी शिकायत मिलते ही डीआईजी ने तीनों को लाइन अटैच कर दिया है। इसको लेकर आदेश में डीआईजी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर पेपर चेक करते हैं। ऐसी स्थिति में सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कागजों की नहीं होगी जांच
इस आदेश में कहा गया कि यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को वाहन चालकों के कागज जांचने की जरूरत नहीं है। बता दें की भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियम पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारी कार्रवाई कर सकते हैं। इसके साथ ही बीडीपी पोर्टल के माध्यम से वाहन की डिटेल जांची जा सकती है कि वाहन चोरी का तो नहीं है। इन दोनों में से कोई भी नियम का उल्लंघन वाहन चालक करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पर तैनात कर्मचारी और अधिकारी कागजों की मांग नहीं कर सकते हैं। डीआईजी ने आदेश जारी कर कहा कि अगर इस तरह की कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें