/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Traffic-Challan-Discount.webp)
Traffic Challan Discount Delhi people Traffic Police has now brought an offer of 50 percent discount on challan Hindi news
Traffic Challan Discount: ग्राहकों को कार और बाइक पर आए दिन तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलते रहते हैं। मगर अब दिल्ली पुलिस ने इसी को देखते हुए एक नई पहल शुरू की है। दरअसल, दिल्ली पुलिस एक नए तरह का ऑफर लेकर आई है। ट्रैफिक पुलिस ने चालान वसूलने के लिए दिल्लीवासियों के आगे एक नया डिस्काउंट स्कीम रखी है। इस नए ट्रैफिक चालान ऑफर के तहत लोगों को पुराने चालान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इन चालानों पर मिलेगी छूट
दिल्ली पुलिस ने लोगों को चालान का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह डिस्काउंट ऑफर निकाला है। इसमें चालाक को कुछ चालानों पर पचास फीसदी की राहत दी जाएगी। हालांकि, ये ऑफर भी महज कुछ ही कानून तोड़ने वाले चालकों के लिए निकाला गया है। इसमें बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर, खतरनाक ड्राइविंग करने पर, अनफिट होने पर ड्राइविंग करने पर, इन जैसे नियमों के उल्लंघन के चालान पर पचास फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा।
https://twitter.com/kgahlot/status/1833840542649581927
उपराज्यपाल की हां का इंतजार बाकी
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्रैफिक चालान की इस नई नीति से जुड़ी जानकारी को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि लोगों की सुविधा के लिए और ट्रैफिक चालान के निपटारे के लिए यह कदम उठाया गया है। परिवहन मंत्री ने आगे जानकारी दी कि इस नियम को लागू करने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए उनके पास भेज दिया गया है।
कब तक मिलेगा लाभ
बता दें कि, दिल्लीवासियों के लिए यह डिस्काउंट ऑफर दिल्ली उपराज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद ही लागू किया जाएगा। इस डिस्काउंट की वैधता तीन महीने यानी 90 दिन तक ही मिलेगी। यानी दिल्लीवासी इस ऑफर का लाभ सिर्फ 90 दिन के अंदर-अंदर ही उठा सकते हैं। वहीं, नए चालान के लिए 30 दिन के भीतर ही लोगों को इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने के लिए चालान का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग ने फिर साधा आडानी ग्रुप पर निशाना: स्विस बैंक में 310 मिलियन डॉलर का फंड होने का दावा, कंपनी ने किया पलटवार
ये भी पढ़ें- CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार हुई धीमी, मौसम शुष्क होने से तापमान में होगी बढ़ोतरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें