Advertisment

महाकालेश्वर मंदिर में टूटी परंपरा, बाबा महाकाल को अर्पित किए लहसुन, हरी मिर्च, जानें पूरा मामला

महाकालेश्वर मंदिर में टूटी परंपरा, बाबा महाकाल को अर्पित किए लहसुन, हरी मिर्च, जानें पूरा मामला

author-image
News Bansal
महाकालेश्वर मंदिर में टूटी परंपरा, बाबा महाकाल को अर्पित किए लहसुन, हरी मिर्च, जानें पूरा मामला

उज्जैन: प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कारण आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है और मंदिर में सिर्फ पुजारी और पुरोहित को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद सोमवार को संध्या पूजा के पहले बाबा महाकाल की जलाधारी के आसपास एक पुजारी ने श्रद्धालु द्वारा दी गई लहसुन, हरी मिर्च, टमाटर और हरी सब्जी महाकाल को चढ़ा दी।

Advertisment

इस मामले की जानकारी तब लगी बज सीसीटीवी पर लाइव देख रहे एक अधिकारी की नजर पड़ी। इसके बाद गर्भगृह निरीक्षक और संबंधित पंडित को फटकार लगाई गई। पुजारी से जवाब-तलब किया गया।

बाबा महाकाल को चढ़ता है ये भोग

महाकालेश्वर मंदिर से लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी है। बाबा महाकाल को भांग मेवा, मिष्ठान, फल, फूल, नए वस्त्र आभूषण अर्पित किए जाते हैं। लेकिन सोमवार को गजब तब हुआ जब शाम को 4 बजे की पूजा के दौरान गोपाल पुजारी ने किसी श्रद्धालु द्वारा दिए गए लहसुन, हरी मिर्च, टमाटर और हरी सब्जी अर्पित कर दी। जब सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के संपर्क में आया तो उन्होंने गर्भगृह निरीक्षक को फटकार लगाई जिसके बाद पुजारी ने बताया कि श्रद्धालु की मन्नत पूरी होने के कारण यह सब्जी भगवान को अर्पित करने के लिए दी थी।

पहले भी हो चुकी है लापरवाही

बता दें, करीब 15 दिन पहले 29 मई को एक श्रद्धालु ने मंदिर परिसर में घूमते हुए नैवेद्य द्वार से उतरकर गर्भगृह के सामने देहरी तक पहुंचकर दर्शन किए थे। मामले में दो कर्मचारियों की सेवा समाप्ति कर दी गई थी।

Advertisment
Baba Mahakal mahakal mandir garlic green chillies mahakaleshwar mandir mahakaleshwar temple Tradition broken in Mahakaleshwar temple Ujjain News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें