/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/modi-meets.jpg)
जोहान्सबर्ग। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से द्विपक्षीय मुलाकात की। बैठक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापार, रक्षा और निवेश संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर एक अलग द्विपक्षीय बैठक की।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ उनकी उत्कृष्ट बैठक हुई। बैठक में भारत-दक्षिण अफ्रीका संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
इन चर्चाओं में व्यापार, रक्षा और निवेश संबंध प्रमुखता से शामिल हुए। दोनों देश ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने अफ्रीका की विकास गाथा में योगदान देने के लिए मौजूद अवसरों पर भी प्रकाश डाला।
https://twitter.com/narendramodi/status/1694264636080537807?s=20
रामफोसा ने कहा कि इसे बुनियादी ढांचे, कृषि, विनिर्माण, स्वच्छ ऊर्जा और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में अधिक सहयोग के माध्यम से हासिल किया जा सकता है। इससे पहले ब्रिक्स देशों के नेताओं की लीडर्स रिट्रीट के दौरान ब्रिक्स के विस्तार पर चर्चा हुई थी, जिसके अहम नतीजे आए हैं।
भारत ने सदस्यता मानदंडों और नए सदस्यों के चयन पर आम सहमति बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। भारत की कोशिश रणनीतिक साझेदारों को ब्रिक्स के नए सदस्यों के तौर पर शामिल करने की है।
ये भी पढ़ें:
Emergency Alert In Phone: आखिर भारत सरकार क्यों भेज रही है ये इमरजेंसी अलर्ट? जानें यहां
Punjab School Closed: पंजाब में 26 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए वजह
FCI: खरीफ के सीजन में चांवल की होगी बंपर खरीदी, पंजाब से खरीदा जाएगा सबसे अधिक चांवल
Emergency Alert In Phone: आखिर भारत सरकार क्यों भेज रही है ये इमरजेंसी अलर्ट? जानें यहां
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें