Advertisment

Tracxn Tech IPO : 75-80 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेंड कर रहा आईपीओ, 10 अक्टूबर को खुलेगा

author-image
Bansal News
Tracxn Tech IPO :  75-80 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेंड कर रहा आईपीओ, 10 अक्टूबर को खुलेगा

नई दिल्ली। Tracxn Tech IPO : कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाले मंच ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को कहा कि उसने 309 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 75-80 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निर्गम 10 अक्टूबर को खुलकर 12 अक्टूबर को बंद होगा।

Advertisment

जाने आईपीओ के बारे में

आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा और प्रवर्तक एवं निवेशक 3,86,72,208 इक्विटी शेयरों की पेशकश लाएंगे। कंपनी ने बताया कि ओएफएस के दौरान प्रवर्तक नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62-76.62 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के संस्थापकों- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के पास मौजूद 12.63-12.63 लाख शेयरों की बिक्री भी की जाएगी।

जाने कितने रूपए शेयर का मूल्य

कंपनी ने आईपीओ के दौरान की जाने शेयर पेशकश के लिए 75 से 80 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। ऊपरी स्तर पर शेयरों की बिक्री होने पर कंपनी को इस निर्गम से 309 करोड़ रुपये तक का कोष जुटने की उम्मीद है। ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज एक सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर (एसएएएस) मॉडल पर काम करने वाला कारोबार सूचना मंच है। इसके जरिये निजी कंपनियों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है।

business news in hindi business news IPO आईपीओ binny bansal and sachin bansal Initial Public Offering Investment Opportunity इनिशियल पब्लिक आफरिंग इनिशियल पब्लिक ऑफर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें