Tractor on Railway Track: नर्मदापुरम में एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय पटरी पर फंस गया, जिससे सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकना पड़ा। एक ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचित किया, जिसके बाद दूसरी ट्रेन के लोको पायलट को अलर्ट करने के लिए ट्रैक पर एक किलोमीटर पहले सिग्नल पटाखे चलाए गए। इससे दूसरी ट्रेन का लोको पायलट अलर्ट हो गया और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। यह घटना सोमवार सुबह 10 बजे पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच हुई। इस घटना से करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है।
[su_youtubeurl=”https://youtu.be/GDmbv-9Xyy8?si=6X2qa74tSKhrIzhS”autoplay=”No”]सोमनाथ एक्सप्रेस को लोको पायलट ने रोका
सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर की ओर जा रही थी, तब लोको पायलट ने बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच डाउन ट्रैक पर एक ट्रैक्टर को पटरी क्रॉस करते हुए देखा। उसने तुरंत स्पीड कम की और ट्रेन रोक दी। गार्ड ने गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन को सूचित किया, और जब स्टाफ ने जाकर देखा, तो पाया कि ट्रैक्टर का ड्राइवर वहां से भाग गया था।
जिस पटरी पर ट्रैक्टर फंसा वहीं आई दूसरी ट्रेन
जिस ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसा था, उसी पर दानापुर उधना एक्सप्रेस आने वाली थी। सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए डाउन ट्रैक पर एक किमी पहले एक सिंगल पटाखा लगाया और रेलवे कंट्रोल को सूचित किया। गुरमखेड़ी स्टेशन को जानकारी मिलने पर, स्टेशन उप प्रबंधक अमर बहादुर यादव ने तीसरे सिग्नल को रेड कर दिया और दानापुर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। साथ ही, आसपास के स्टेशनों पर दूसरी ट्रेनों को रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें: MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 19 IAS अफसरों के ट्रांसफर, सिद्धार्थ जैन भोपाल और ज्योति शर्मा इंदौर की अपर कलेक्टर
कैसे हुई घटना
एक ट्रैक्टर चालक ने क्रॉसिंग फाटक से दूर सीधे ट्रेक से ट्रेक्टर पार करने का प्रयास किया, जिससे ट्रेक्टर पटरियों पर फंस गया। इसी रूट पर दानापुर-उधना एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आने वाली थी। वहीं बगल की पटरी से सोमनाथ एक्सप्रेस जा गुजर रही थी। सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खतरा देखकर अपनी गाड़ी रोकी और कंट्रोल को मैसेज देकर दानापुर एक्सप्रेस के पायलट को सूचित किया। वहीं रेलेव कर्मचारियों ने सिग्नल पटाखे भी चलाए गए, जिससे आने वाली गाड़ी को खतरे की जानकारी मिल जाए। हादसे के बाद दोनों ट्रेक पर दानापुर एवं सोमनाथ एक्सप्रेस को रोका गया। मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं और आरपीएफ पिपरिया ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है।