/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/itpo-COMPLEX.jpg)
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी 26 जुलाई को यहां पुनर्विकसित भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर का उद्घाटन कर सकते हैं, जहां सितंबर में जी20 नेताओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने
रविवार को यह जानकारी दी।
आईटीपीओ परिसर को प्रगति मैदान परिसर के नाम से भी जाना जाता है। 123 एकड़ क्षेत्र में फैला यह परिसर बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल है। सूत्रों के मुताबिक, जहां तक कार्यक्रमों के
लिए उपलब्ध बंद जगहों का सवाल है, तो आईटीपीओ परिसर का पुनर्विकसित तथा आधुनिक आईईसीसी (इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर) परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है।
सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा बनाता है, जहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। अधिकारियों के
अनुसार, यह विशेषता आईईसीसी को वैश्विक पैमाने पर बड़े सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपयुक्त स्थान बनाती है।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी सभागारों में उत्पाद, नवोन्मेष और नये विचारों का प्रदर्शन करने के लिए सात आधुनिक स्थल हैं। इसके साथ ही आईईसीसी में एक बड़ी रंगभूमि है, जिसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। अधिकारियों के
मुताबिक, आईईसीसी आने वाले लोगों की सुविधा शीर्ष प्राथमिकता है और इसके लिए वहां 5,500 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1682976105727401984?s=20
दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में हुआ शामिल
लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र में फैले प्रगति मैदान इस कॉम्प्लेक्स में भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) आयोजित किए जाएंगे। पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के 10
सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है। यह जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर दे रहा है।
7 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था, शानदार एम्फीथिएटर
IECC का बुनियादी ढांचा बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 पर, 7,000 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा
हाउस की लगभग 5500 की बैठने की क्षमता है। इसके अलावा, IECC में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर भी है, जो 3 पीवीआर थियटर्स के बराबर है। यहां प्रदर्शन, सांस्कृतिक शो और मनोरंजन
कार्यक्रम आयोजित होंगे।
व्यवसाय और नेटवर्किंग के लिए बेहतरीन मंच
IECC में वैश्विक स्तर पर मेगा सम्मेलनों, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदर्शनी हॉल उत्पादों, नवाचारों और विचारों को प्रदर्शित करने के लिए सात नवीन स्थान भी हैं। ये
अत्याधुनिक हॉल प्रदर्शकों और कंपनियों को अपने लक्षित दर्शकों के साथ जुड़ने, व्यवसाय विकास और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।
5 हजार से अधिक गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था
आईईसीसी में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 5,500 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी है। सिग्नल-मुक्त सड़कों के आगंतुक के बिना किसी परेशानी के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की सुविधा दी गई है।
ये भी पढ़ें:
MP News: कूनो नेशनल पार्क के छह चीतों को बाड़े में लाया गया, कॉलर आईडी भी हटाई
Jayanti: पीएम मोदी ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर कही ये बात
Anu Mallik: सिंगिंग शो में जज की कुर्सी संभालेंगे अनु मलिक, बोले- सपना हुआ पूरा
Tomato Hijack: कर्नाटक में टमाटर से लदा ट्रक हाईजैक करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाखों में थी कीमत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें