/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-89.jpg)
Toyota Vikram Kirloskar Passed Away: देश की दिग्गज कंपनी में शुमार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बड़ा झटका लगा है जहां पर 29 नवंबर को विक्रम किर्लोस्कर का निधन 64 साल की उम्र में निधन हो गया।
दिल का दौरा पड़ने से निधन
आपको दुखद खबर की जानकारी देते हुए टोयोटा कंपनी ने बताया कि, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का असमय निधन 29 नवंबर 2022 को हो गया है और इससे हम बेहद दुखी हैं. इस शोक के समय में हम सभी से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह करते हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं. उनका अंतिम संस्कार 30 नवंबर 2022 को हेब्बल शमशान घाट में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। बताया जा रहा है दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है।
जानें कैसा रहा करियर
आपको बताते चलें कि, विक्रम किर्लोस्कर मैसाचुय्सेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट कर चुके थे और उन्होंने बीते कई सालों में CII, SIAM और ARAI में कई महत्वपूर्ण पोजीशन पर काम किया था. विक्रम किर्लोस्कर, किर्लोस्कर समूह की चौथी पीढ़ी के मुखिया थे. वो किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. इसके अलावा वो किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी थे। जिनके घर में उनके साथ पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें