Advertisment

Toyota Vikram Kirloskar Passed Away: नहीं रहे टोयोटा के चेहरे विक्रम किर्लोस्कर ! दिल का दौरा पड़ने से निधन

author-image
Bansal News
Toyota Vikram Kirloskar Passed Away: नहीं रहे टोयोटा के चेहरे विक्रम किर्लोस्कर !  दिल का दौरा पड़ने से निधन

Toyota Vikram Kirloskar Passed Away: देश की दिग्गज कंपनी में शुमार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बड़ा झटका लगा है जहां पर 29 नवंबर को विक्रम किर्लोस्कर का निधन 64 साल की उम्र में निधन हो गया।

Advertisment

दिल का दौरा पड़ने से निधन

आपको दुखद खबर की जानकारी देते हुए टोयोटा कंपनी ने बताया कि, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का असमय निधन 29 नवंबर 2022 को हो गया है और इससे हम बेहद दुखी हैं. इस शोक के समय में हम सभी से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह करते हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं. उनका अंतिम संस्कार 30 नवंबर 2022 को हेब्बल शमशान घाट में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। बताया जा रहा है दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है।

जानें कैसा रहा करियर 

आपको बताते चलें कि, विक्रम किर्लोस्कर मैसाचुय्सेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट कर चुके थे और उन्होंने बीते कई सालों में CII, SIAM और ARAI में कई महत्वपूर्ण पोजीशन पर काम किया था. विक्रम किर्लोस्कर, किर्लोस्कर समूह की चौथी पीढ़ी के मुखिया थे. वो किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. इसके अलावा वो किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी थे। जिनके घर में उनके साथ पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर है

toyota kirloskar motor Automotive industry toyota india vikram kirloskar विक्रम किर्लोस्कर"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें