हाइलाइट्स
- इसे बाजार में ‘मिनी फॉर्च्यूनर (Mini Fortuner)’ कहा जा रहा है
- SUV की मास प्रोडक्शन 2025 की दूसरी तिमाही से शुरू होगी
- 2023 में एक टीजर इमेज के जरिए दिखाया गया था
Land Cruiser FJ: टोयोटा (Toyota) इंटरनेशनल मार्केट के लिए अपनी लैंड क्रूजर सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट और किफायती मॉडल लैंड क्रूजर FJ (Land Cruiser FJ) लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे बाजार में ‘मिनी फॉर्च्यूनर (Mini Fortuner)’ कहा जा रहा है। यह SUV टोयोटा के IMV 0 लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म (IMV 0 Ladder-frame Platform) पर आधारित होगी।
कब होगी लॉन्चिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SUV की मास प्रोडक्शन 2025 की दूसरी तिमाही से शुरू होगी। पहली बार इसे 2023 में एक टीजर इमेज के जरिए दिखाया गया था। इसके बाद FJ नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया गया था, जिससे इसके नाम और डिजाइन पर अटकलें तेज हो गईं।
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 22 August 2025: सोने-चांदी के भाव में हल्की बढ़त, जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत राज्यों के दाम
डिजाइन और लुक
लीक हुए डिजाइन पेटेंट के अनुसार लैंड क्रूजर FJ में बॉक्सी और रफ-टफ लुक देखने को मिलेगा।
- फ्रंट में सी-शेप DRL (C-Shape DRL) वाले स्क्वायर हेडलैंप्स
- चौड़े व्हील आर्च और स्लैब-स्टाइल रूफलाइन
- टेलगेट पर माउंटेड स्पेयर व्हील
- हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और चंकी टायर्स, इन फीचर्स के चलते यह SUV पूरी तरह ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार नजर आती है।
क्या होगी इसके इंजन की परफॉर्मेंस
इस SUV में 2.7 लीटर 2TR-FE नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है।
- पावर: 161 बीएचपी
- टॉर्क: 246 एनएम
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड ऑटोमैटिक
- ड्राइव सिस्टम: 4WD (Four-Wheel Drive इसके साथ ही कंपनी कुछ इंटरनेशनल बाजारों में इसका हाइब्रिड वेरिएंट भी ला सकती है। टोयोटा (Toyota) इस मॉडल को फॉर्च्यूनर (Fortuner) से नीचे रखा जाएगा, ताकि यह बड़े यूजर बेस को टारगेट कर सके। यह उन लोगों के लिए होगा जो किफायती दाम पर लैंड क्रूजर ब्रांड का अनुभव लेना चाहते हैं।
Ganpati Special Trains 2025: गणेश पूजा पर रेलवे का बड़ा तोहफा, यात्रियों की सुविधा के लिए 380 स्पेशल ट्रेनें, जानें डीटेल
Ganpati Special Trains 2025: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गणेश पूजा (Ganesh Puja) पर यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें (Ganpati Special Trains) चलाने का ऐलान किया है। यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें