Advertisment

Toyota Fortuner Leader Edition: मार्केट में आने वाला है नेताओं की पसंदीदा SUV का नया मॉडल, कंपनी ने नाम रखा लीडर

Toyota Fortuner Leader Edition: हम आपको ऐसी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं. जो टोयोटा फॉर्च्यूनर का ही नया मॉडल है.

author-image
Harsh Verma
Toyota Fortuner Leader Edition: मार्केट में आने वाला है नेताओं की पसंदीदा SUV का नया मॉडल, कंपनी ने नाम रखा लीडर

   हाइलाइट्स

  • नेताओं की दुनिया में एसयूवी का होता है बड़ा रोल
  • टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया मॉडल नेताओं का आएगा पसंद
  • टोयोटा भारत ने देश में नई कार को किया लॉन्च 
Advertisment

Toyota Fortuner Leader Edition: नेताओं की दुनिया में एसयूवी का बड़ा रोल होता है. नेता अपनी वजनदारी दिखाने के लिए एसयूवी से चलना ही पसंद करते हैं. तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता एसयूवी में घूमते देखे जा सकते हैं. अभी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) आम लोगों के बीच भौकाल टाइट करने में पहले नंबर पर है.

वैसे तो मार्केट में कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिसमें नेता चलना पसंद करते हैं. लेकिन हम आपको ऐसी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं. जो टोयोटा फॉर्च्यूनर का ही नया मॉडल है. दरअसल टोयोटा भारत ने देश में नई कार को लॉन्च किया है. अब जल्दी ही यह कार नेताओं को मनपसंद एसयूवी बनने वाली है. 

[caption id="" align="alignnone" width="556"]10 Indian politicians & their Toyota Fortuners - Aanavandi Travel Blog टोयोटा फॉर्च्यूनर को पसंद करते रहे हैं नेता[/caption]

Advertisment

   टोयोटा का ये मॉडल डीजल 4*2 वेरिएंट पर बेस्ड

टोयोटा (Toyota) अपनी 7-सीटर एसयूवी Toyota Fortuner Leader Edition के साथ मार्केट में आ गई है. टोयोटा का ये मॉडल डीजल 4*2 वेरिएंट पर बेस्ड है. कंपनी ने अपने इस मॉडल के फीचर्स में और इसके स्टाइल में भी कुछ बदलाव किया है.

New Toyota Fortuner Leader – Prices, Features, Specs, Images

टोयोटा के इस मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से ज्यादा रखी गई है. टोयोटा के सबसे पॉपुलर ब्रांड में से फॉर्च्यूनर एक है. जापानी कार निर्माता कंपनी ने साल 2009 से अब तक भारत में 2.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं.

   इस कार में मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

Toyota Fortuner Leader edition launched in India: What's different - Times of India

बता दें कि टोयोटा कंपनी (Toyota) ने भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन को उतार दिया है. इस कार को डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट के साथ मार्केट में लाया गया है. इसमें ब्लैक, व्हाइट और क्लैरिटी शामिल हैं. इस कार (Toyota Fortuner Leader Edition) में काले रंग के अलॉय-व्हील्स लगाए गए हैं.

Advertisment

अगर इंटीरियर की बात करें, तो कार में डुअल-टोन सीट लगी हैं. इसके साथ ही कई एडवांस फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसमें टायर प्रेशर, वायरलेस चार्जर, ऑटो फोल्डिंग मिरर और मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं.

   कार में लगाया गया 2.8-लीटर डीजल इंजन

Toyota Launches Fortuner Leader Edition: Bookings Now Open - Maxabout News

टोयोटा ने लीडर एडिशन (Toyota Fortuner Leader Edition) के 4*2 वेरिएंट को दमदार स्टाइलिंग के साथ मार्केट में उतारा है. इस कार में 2.8-लीटर डीजल इंजन लगाया गया है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी जोड़ा गया है.

इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट से 201 bhp की पावर मिलेगी, साथ ही 500 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा. वहीं इस कार का मैनुअल वेरिएंट 201 bhp की पावर जेनेरेट करता है और 420 Nm का टॉर्क मिलता है.

Advertisment

   35.93 लाख रुपये से कीमत शुरू

Toyota Fortuner Leader Edition Launched With Bookings Open, Prices Expected Soon | CarDekho.com

टोयोटा ने अपनी इस कार (Toyota Fortuner Leader Edition) की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी किसी ऑफिशियल दाम की घोषणा नहीं की है. बता दें कि कस्टमर के मुताबिक, कार में जरूरत के अनुसार फीचर्स कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत बताई जाएगी.

टोयोटा के इस कार की कीमत 35.93 लाख रुपये से 38.21 लाख रुपये के बीच हो सकती है. अब नेता जल्द ही इस शानदार कार में भौकाल टाइट करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का नया रेट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें