/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/it13FqA0-Toyota-Electric-Car-based-on-Maruti-eVX-will-be-launched-next-year-Suzuki-and-Toyota-hindi-news.webp)
Toyota Electric Car: सुजुकी और टोयोटा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपने पहले कोलैबोरेशन का ऐलान किया है। अगले साल Maruti eVX पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी। दोनों कंपनियों ने एक एग्रीमेंट पर साइन किए हैं जिसमें लिखा है कि सुजुकी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल टोयोटा को सप्लाई करेगा। अभी इस कार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। कार को गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर के प्लांट में बनाया जाएगा।
इलेक्ट्रिक कार की खासियत
सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार में 60 किलोवॉट की बैटरी दी जाएगी। ये कार फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस होगी। ये सिंगल मोटर सिस्टम पर बेस्ड है या डुअल मोटर सिस्टम पर, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सुजुकी इस कार को टोयोटा को सप्लाई करेगी और वो इसे भारत सहित दुनियाभर में मार्केट में उतारेगा।
Maruti eVX पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार
SUV का मैन्युफैक्चरिंग 2025 के बीच शुरू होने की संभावना है। मारुति सुजुकी अगले साल के ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX पेश करेगी। टोयोटा की नई इलेक्ट्रिक कार इसी पर बेस्ड होगी। दोनों कंपनियों की साझेदारी के समय कई मॉडल पेश किए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा, सुजुकी और दाइहात्सु तैयार करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/evx.webp)
Toyota की इलेक्ट्रिक SUV कैसी होगी ?
मारुति सुजुकी भारत और विदेशों में अपनी आगामी eVX इलेक्ट्रिक SUV का टेस्ट कर रही है। ये एक ग्लोबल SUV होगी, इसलिए इसे वैश्विक पहलू को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा। लॉन्च के बाद eVX पर बेस्ड टोयोटा भी अपना नया मॉडल पेश करेगा, इसका नाम अलग होगा।
टोयोटा और सुजुकी का एग्रीमेंट
सुजुकी ने 2016 में इंटरनेशनल लेवल पर टोयोटा से गठबंधन किया था। इसमें तय किया था कि दोनों जापानी ऑटो दिग्गज एक-दूसरे के साथ कुछ शेयर करेंगे। इसमें संयुक्त रूप से बनाई कारों के साथ-साथ सुजुकी के डेवलप री-इंजीनियर्ड मॉडल भी शामिल हैं। ये पार्टनरशिप दोनों कार निर्माताओं को विकासशील देशों में अपना उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Gold की कीमत ऐसे करें कैलकुलेट: भाई-दूज पर बहन को गिफ्ट करें ये आभूषण, सोना खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान!
पार्टनरशिप में कुछ मॉडल पेश
सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत भारत के बाजार में कुछ मॉडल पेश किए गए हैं। मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड टोयोटा ग्लैंजा, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी इनविक्टो और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसे मॉडल पेश किए गए हैं। ये पार्टनरशिप अब ICE मॉडल से आगे बढ़ेगी और दोनों ब्रांड मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO में नौकरी पाने का अवसर: नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, इतनी होगी सैलरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें