Tourist Tax Countries: दुनियाभर में ऐसी कई सारी जगहें हैं, जहां की खूबसूरती देखने के बाद आपका भी यहां घूमने का मन करेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर की कुछ खास जगहों पर जगहों घूमने के लिए आपको टैक्स भी देना होगा. ज्यादातर लोग अपनी वेकेशंस विदेशों में बिताना पसंद करते हैं. विदेश यात्रा करने से पहले हम हर चीज का बजट तैयार कर लेते हैं.
लेकिन यहां हम उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको घूमने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
जी हीं, आपको बता दें कि कई देशों में घूमने के लिए टूरिस्ट टैक्स लगाया गया है. इसमें आपको वीजा और दूसरी चीजों के साथ-साथ इस एक्ट्रा टैक्स का भुगतान भी करना पड़ेगा.
जर्मनी
अगर आप जर्मनी के बॉन शहर में एक पूरे दिन के लिए रुके हैं तो यहां आपके बिल में अपने आप में 5 फीसदी का टैक्स जुड़ जाएगा. चलिए आपको उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां टूरिस्ट टैक्स लगता है.
भूटान
भारत का पड़ोसी देश भूटान में घूमने के लिए आपको टूरिस्ट टैक्स देना होगा. खास बात ये है कि यहां आपको टूरिस्ट गाइड भी दिया जाएगा. टूरिस्ट टैक्स के तौर पर आपको 1200 रुपए देने होंगे.
वेलेंसिया
स्पेन का खूबसूरत शहर वेलेंसिया इस साल के आखिर या फिर 2024 की शुरुआत से टूरिस्ट टैक्स लगना शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यहां छुट्टियों में 50 सेंट और प्रति रात 2 यूरो देने होंगे.
वेनिस
इटली का वेनिस शहर बेहद खूबसूरत हैं. यहां विदेशियों की भारी तादाद देखने को मिल जाएगी. लेकिन यहां ओवर टूरिज्म पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने टूरिस्ट टैक्स लगाने का फैसला किया है. वेकेशंस सीजन में जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 3 यूरो यानी 266 रुपए देने होंगे. वहीं, ऑफ सीजन में आपको 10 यूरो यानी करीब 875 रुपये का टैक्स भरना पड़ेगा.
न्यूजीलैंड
इसके अलावा, न्यूजीलैंड अपने पर्यटकों से 35 न्यूजीलैंड डॉलर यानी 1,700 रुपये बतौर एंट्री फीस ले रहा है. इसके अलावा, लोगों का फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन थाईलैंड घूमने पर भी आपसे टैक्स वसूला जा सकता है.
यह भी पढ़ें
How to Invest Your First Salary: अपनी पहली सैलरी को सही जगह करें निवेश, जिंदगीभर मिलेगा आराम
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को आज आय के नए स्रोत प्राप्त होने के योग हैं, जानें अपना राशिफल
Kantara 2: 27 नवंबर को आ रहा है कांतारा प्रीक्वल , मेकर्स ने शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर
Bhopal Gas Tragedy: 39 साल बाद भी न्याय का इंतजार, यूनियन कार्बाइड के मालिक डाव केमिकल की होगी पेशी
Tourist Tax Countries, Tax, Countries, टूरिस्ट टैक्स, जर्मनी, भूटान, वेलेंसिया, वेनिस, न्यूजीलैंड