Advertisment

Tourist Places: जेब है तंग फिर भी घूमने का है मन, तो जानें कम खर्चे में बेहतरीन घूमने वाली जगहें

author-image
Bansal news
Tourist Places: जेब है तंग फिर भी घूमने का है मन, तो जानें कम खर्चे में बेहतरीन घूमने वाली जगहें

Tourist Places: अपने जिंदगी में हर व्यक्ति चाहता है कि साल में एक बार अपने परिवार के साथ कहीं अच्छे जगह घुमने जाए क्योंकि हर कोई अपने परिवार के साथ खुशहाल पल बिताना चाहता है। लेकिन जब बात आती है घूमने में खर्च की तो हर कोई मजबूर हो जाता है। ऐसे में हम आपको कम बजट में कुछ बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस की जानकारियां देते हैं-

Advertisment

मैकलोडगंज- कम बजट में यह छुट्टियां मनाने के लिए बेहतरीन और खुबसूरत जगह है। यहां पर हर साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है। यहां लोग घूमने के लिए देश के हर कोने से आते हैं यहाँ तक की विदेशी पर्यटक भी इस जगह को पसंद करते हैं। आप तो यहां पर 8 से 10000 में 3 से 4 दिन तक घूम सकते हैं। यहां आपको डल झील, भागसुनाथ मंदिर, भागसु फॉल्स, कांगड़ा किला देखने को मिलेगा जिसको आप काफी पसंद करेंगे।

macdolganj

कसोल- अगर आप इस जगह जाते हैं तो आपको प्रकृति के गोद में वक़्त बिताने को मौक़ा मिलेगा, घूमने के लिए यह भारत के बेहतरीन जगहों में से एक है। चारों तरफ से प्राकृतिक नजारों से घीरा कसोल एक खुबसूरत जगह है। यहां जाने के बाद आपको बहती नदी देखने को मिलेगी जो यहां की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। यहां आप बहुत कम पैसों में घूम लेंगे।

kasol

वैली ऑफ फ्लावर- यह जगह भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है, यहां घुमने के लिए जून-जुलाई का महीना सबसे बेहतर माना जाता है। इस जगह आप पहुंचेंगे तो चारों तरफ से फूलों की खुशबू, लहराते फूल आपका दिल जीत लेंगे इसके अलावा आपको यहां पर वसुंधरा झरना, भीम पूल, लक्ष्मण गंगा नदी जैसी बहुत सारी जगहें घूमने को मिलेंगे। यहां पर आप मात्र 10,000 में तीन, चार दिन आसानी से बिता लेंगे।

Advertisment

publive-image

शिमला- यह भारत का सबसे बेहतरीन हील स्टेशन है यहां की खूबसूरती देखने बनती है। नीला आसमान, ठंडी हवाएं, सुंदर वादियां यहां सुंदरता और रोमांस इंच-इंच में बसी है। यहां जाने के बाद आप मॉल रोड, द रिज, कालीबाड़ी, मंदिर क्राइस्ट चर्च घूम सकते हैं। यहां आप बहुत कम पैसे मात्र लगभग 7000 में तीन से चार दिन आराम से घूम सकते हैं।

publive-image

डलहौजी- अगर घूमने के लिहाज से बात की जाए तो हिमाचल का कोना-कोना खुबसूरत और बेहतरीन है। लेकिन डलहौजी की बात ही अलग है यहां अगर आप छुट्टी बिताने जाते हैं तो आपके छुट्टी का मजा दुगुनी हो जाएगी। यहां आप सच दर्रा, गंजी पहाड़ी, पंचपुला झरना, चामुंडा देवी मंदिर, बकरोटा हिल्स भी देख सकते हैं। डलहौजी घूमने के लिए आपका खर्च 3 दिनों के लिए लगभग 5 से 6 हजार हो सकता है।

publive-image

ये भी पढ़ें 

जबलपुर में भीषण गर्मी से मिली राहत | Jabalpur News | Weather Report

Kaam Ki Baat: प्राइवेट बैंकों में भी खुलेंगे MSSC अकाउंट, इन महिलाओं को मिलेगा फायदा

Advertisment

Shimla travel news dalhouji kam kharch men ghumne wale jagah news for tour tourist package tourist places in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें