/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Tourist-Places-in-India.jpeg)
Tourist Places in India: मई के महीने में गर्मियों की पूरी तरह से शुरुआत हो जाती है और बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं।
ऐसे में इससे राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों का रूख करते हैं जिसमें टॉप पर है उत्तराखंड (Uttrakhand) और हिमाचल (Himachal Pradesh) लेकिन अगर आपने इन दो जगहों का चप्पा-चप्पा कवर कर लिया है तो आज हम कुछ और ऐसी ठंडी जगहों के बारे में बताएंगे जिसे आप कर सकते हैं अपनी लिस्ट में शामिल।
पचमढ़ी, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Tourism)
[caption id="" align="alignnone" width="651"]
पचमढ़ी, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Tourism)[/caption]
अगर आप हिल स्टेशन्स (Hill Stations) ही जाना चाहते हैं, लेकिन जहां भीड़ न हो और न ही रहने की मारामारी, तो मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) का भी प्लान कर सकते हैं।
सतपुड़ा (Satpura) की पहाड़ी पर स्थित पचमढ़ी (Pachmarhi) की चोटियों से दूर-दूर तक हरियाली का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। पचमढ़ी आकर आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास होगा।
पचमढ़ी में आपको कई सारे वाटरफॉल्स और गुफाएं देखने को मिलेंगी। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं, तो यहां उसका भी मौका मिलेगा।
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir Tourism)
[caption id="" align="alignnone" width="653"]
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir Tourism)[/caption]
जम्मू-कश्मीर में मौसम अभी भी ठंड हो रहा है। गुलमर्ग में ठंड का मजा लेने के लिए पर्यटकों (Tourists) की लंबी लाइन लगी रहती है। जनवरी के आखिर और फरवरी की शुरूआत में यहां जमकर बर्फबारी (Snowfall) होती है, लेकिन इस बार देरी से फरवरी में स्नोफॉल हुआ था।
पहलगाम, कोकेरनाग और गुलमार्ग के साथ-साथ कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई थी। आप यहां गर्मियों में भी ठंड (Tourist Places in India) का मजा ले सकते हैं।
अंडाबार-निकोबार (Andabar-Nicobar Tourism)
[caption id="" align="alignnone" width="656"]
अंडाबार-निकोबार (Andabar-Nicobar Tourism)[/caption]
मई के महीने में गामी की छुट्टियों (Summer Holidays) में आप अंडाबार-निकोबार का टूर बना सकते हैं। यहां आप खूबसूरत समुद्री तट घूम सकते हैं और समुद्र किनारे वक्त बिता सकते हैं। यहां सैलानी कई द्वीप (Island) घूम सकते हैं और अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं।
वैसे भी जो टूरिस्ट मालदीव (Maldives) नहीं घूम सकते हैं वो अंडमान और निकोबार जरूर घूम लें क्योंकि यहां आपको एकदम मालदीव (Tourist Places in India) की तरह आनंद आएगा।
तवांग, अरुणाचल प्रदेश (Northeast Tourism)
[caption id="" align="alignnone" width="654"]
तवांग, अरुणाचल प्रदेश (Northeast Tourism)[/caption]
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सबसे पश्चिमी भाग में मौजूद तवांग (Twang) काफी शांतिपूर्ण जगह है। तवांग को 14वीं शताब्दी के तवांग मठ से काफी लोकप्रियता मिली। तवांग में आप कई झरने और खूबसूरत पकांग तेंग त्सो झील घूमने जा सकते हैं।
वहीं, संगेशर झील और सेला दर्रा (sela tunnel) भी काफी लोग पहुंचते हैं। कोई भी प्रकृति प्रेमी और संस्कृति का पारखी है निश्चित तौर पर तवांग जाना पसंद करेगा।
कूर्ग, कर्नाटक (Karnataka Tourism)
[caption id="" align="alignnone" width="657"]
कूर्ग, कर्नाटक (Karnataka Tourism)[/caption]
कर्नाटक (Karnataka) का ग्रामीण जिला कूर्ग (Coorg) उमस के मौसम में घूमने जाने के लिए सबसे शानदार जगह है। पश्चिमी घाट से घिरे कूर्ग में आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। यह दक्षिण के समृद्ध हिल स्टेशनों में से एक है।
प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के कारण कूर्ग को 'भारत का स्कॉटलैंड'(Scotland of India) और 'दक्षिण का कश्मीर' भी कहा जाता है। प्रकृति प्रेमियों और शटर बग्स के लिए स्वर्ग कूर्ग न केवल प्राकृतिक सुंदरता, बल्कि ट्रैकिंग के लिए भी अलग ही पहचान रखता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें