Advertisment

Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा साउथ घूमने का शानदार अवसर, जानें टूर पैकेज का डिटेल्स

author-image
Bansal news
पार्टनर के साथ यहां जाकर मानसून को बनाएं स्पेशल, ट्रिप में शामिल करें यह 5 डेस्टिनेशन

IRCTC South Western Tour Package: अगर आप अगस्त के खुशगवार मौसम में कहीं जाने का प्लानिंग कर रहे हैं तो साउथ घुमने का प्लानिंग कर सकते हैं। इस दौरान यहां का मौसम बहुत ही सुहावना होता है। आईआरसीटीसी ने हाल ही में अपना एक टूर पैकेज लांच किया है जिसके माध्यम से आप एक साथ कर सकेंगे ऊटी, मैसूर, कुर्ग आदी का सैर। तो आइए जानते हैं इस पैकेज में क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं और कितने पैसे करने होंगे खर्च।

Advertisment

इन जगहों का करेंगे यात्रा

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत यात्री कर्नाटक, केरल, बेंगलुरु और तमिलनाडु के वेस्‍टर्न घाट की भी सैर कर सकेंगे। इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 अगस्त को विशाखापटनम से की जाएगी और 15 अगस्त को समाप्त कर दी जाएगी। यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है, जिसमें आप फ्लाइट से सैर कर सकेंगे।

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

IRCTC के इस टूर पैकेज में एयर टिकट, 5 ब्रेकफास्‍ट और 5 डिनर, 5 रातें डीलक्स होटल में रहने की व्‍यवस्‍था, ट्रेवल इंश्योरेंस, आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट की सर्विस, घूमने के लिए व्‍हीकल की व्यवस्था इन सबकी सुविधा मिलेगी।

कितना देना होगा किराया?

यदि आप इस टूर पर अकेले जाते हैं, तो आपको इसके लिए 35,210 रुपए देनें होंगे। अगर दो व्यक्ति के साथ टूर पर जाते हैं , तो इसके लिए 26,650 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वहीं, 3 लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 25,875 रुपए किराया देना होगा।

Advertisment

अगर आपके साथ बच्चे भी टूर पर जाने वाले हैं तो उनके लिए भी अलग से शुल्क देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ इस पैकेज की कीमत 23,715 रुपए है और बिना बेड के 25,035 रुपए किराया है। वही, अगर बच्चा 2 वर्ष से 4 वर्ष तक का है तो उसके लिए किराया 7650 रु है।

ऐसे करें बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

Monsoon Itching Problem: क्या आप भी हो जाते है गालों की खुजली से परेशान, बारिश में ऐसे रखें ख्याल

Advertisment

Eid-ul-Adha 2023: इस दिन मनाई जाएगी बकरीद, जब अल्लाह ने जिब्रील को भेजा, जानें ईद-उल-अजहा का महत्व

IRCTC Tour Package IRCT irctc air tour irctc children fare irctc package facilities irctc rail irctc tour hotel irctc tour package fare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें