Advertisment

टोटल ने अडाणी समूह के साथ 2.5 अरब डॉलर का समझौता किया, एजीईएल में 20% हिस्सेदारी हासिल की

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) फ्रांस के तेल और ऊर्जा समूह टोटल ने अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 2.5 अरब डॉलर में हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।

Advertisment

दोनों कंपनियों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इस सौदे से पेरिस स्थित टोटल को दुनिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा विकासकर्ता में हिस्सेदारी हासिल करने के साथ ही 2.35 गीगावाट की चालू सौर परिसंपत्तियों में 50 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।

टोटल ने 2018 में अडाणी समूह की शहरी गैस वितरण फर्म अडाणी गैस लिमिटेड में 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके अलावा टोटल ने ओड़िसा स्थित समूह की निर्माणाधीन धामरा एलएनजी परियोजना में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी भी हासिल की थी।

एक बयान में टोटल ने कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 20 प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करना अडाणी समूह और टोटल के बीच गहरी साझेदारी को दर्शाता है।

Advertisment

बयान में कहा गया कि टोटल समूह तेल कारोबार पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है और वह बिजली तथा नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बढ़ रहा है। उसका लक्ष्य इस समय सात गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़कर 2025 तक 35 गीगावाट करना है।

एजीईएल का लक्ष्य 2025 तक 25 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता तैयार करना है।

इस समय एजीईएल के पास कुल 14.6 गीगावाट की परियोजनाएं हैं, जिनमें से तीन गीगावाट की परिचालन क्षमता, तीन गीगावाट की निर्माणाधीन क्षमता तथा 8.6 गीगावाट की क्षमता एकदम शुरुआती चरण में है।

Advertisment

अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ‘‘हम 2030 तक 450 गीगावाट अक्षय ऊर्जा के भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं।’’

टोटल के सीईओ और अध्यक्ष पैट्रिक पाऊयाने ने कहा, ‘‘एजीएल में हमारा प्रवेश भारत के नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार में हमारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

उन्होंने कहा कि बाजार के आकार को देखते हुए भारत कंपनी के लिए सही जगह है।

Advertisment

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें