/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Toss-New-Rule-Under-23-Tournament-CK-Nayudu-Trophy-1.jpg)
Toss New Rule Under 23 Tournament CK Nayudu Trophy: घरेलू क्रिकेट में बीसीसीआई सचिव जय शाह एक नया अजीबोगरीब नियम लाने पर विचार कर रहे हैं। इस नए नियम के तहत अब किसी भी मुकाबले में टॉस करने की जरूरत नहीं होगी। ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है कि टॉस जीतने वाली टीम ही मुकाबला भी जीतने में कामयाब होती है।
जिसके बाद अब बीसीसीआई टॉस को ही हटाने की तैयारियों में जुट गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडर-23 टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी से टॉस को हटाया जा सकता है। इस नए नियम को लाने के बाद मेहमान टीम के पास विकल्प होगा कि वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं या फिर बल्लेबाजी।
https://twitter.com/hemantbhavsar86/status/1789287524617093311
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घरेलू क्रिकेट के नियमों में बदलाव करने के लिए कई प्रस्ताव पेश किए हैं, उन्हीं प्रस्तावों में एक प्रस्ताव मैच से टॉस खत्म करने का भी है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही अंडर-23 टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी से टॉस खत्म करने वाला नियम लागू किया जा सकता है।
दरअसल इस नियम को लाने के बाद मेजबान टीम को अधिक फायदा नहीं मिल सकेगा। आपको बता दें कि टेस्ट, वनडे या टी20 क्रिकेट में टॉस की भूमिका काफी अहम होती है।
कई खिलाड़ी उठा चुके हैं टॉस पर सवाल
अधिकतर मौकों पर मेजबान टीम अपनी ताकत और विरोधी टीम की कमजोरी के अनुसार पिच बनवाती है। जिसे उन्हें मैच में फायदा मिल सके। अगर ऐसे में मेजबान टीम टॉस जीतने में सफल होती है तो वह पिच के अनुसार पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का चयन कर सकती है, जिससे विरोधी टीम को मैच जीतने में काफी मुश्किलें होती हैं। वहीं, कई क्रिकेटर्स का यह भी मानना है कि इससे एक फेयर मैच नहीं हो पाता है।
https://twitter.com/Sahil_Malhotra1/status/1789281304829157425
आपको बता दें कि इस चीज को लेकर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी अपना बयान दे चुके हैं। जबकि अन्य खिलाड़ियों का भी यही मानना है कि मेहमान टीम के पास बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का विकल्प होना चाहिए।
यही कारण है कि बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट से टॉस को खत्म करने का प्रस्ताव रख सकती है। अगर इस प्रस्ताव पर अंतिम मोहर लग जाती है, तो अंडर-23 टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी से ही टॉस खत्म हो सकता है।
ये भी पढ़ें- PM Modi Mothers Day: BJP ने शेयर की पीएम और उनकी मां की बेहद प्यारी वीडियो, दोनों में दिखीं खास बॉन्डिंग
ये भी पढ़ें- PM Modi Nomination: मेगा रोड शो से लेकर नामांकन भरने तक, पीएम मोदी का वाराणसी दौरा; जानें पूरा शेड्यूल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें