Advertisment

Rain In MP: प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने गिराया तापमान, उफान पर नदियां, इन जिलों में जमकर गिरेगा पानी

Rain In MP: प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने गिराया तापमान, उफान पर नदियां, इन जिलों में जमकर गिरेगा पानी Torrential rains brought down the temperature in the state, rivers in spate, heavy rains will continue in these districts

author-image
Bansal News
Rain In MP: प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने गिराया तापमान, उफान पर नदियां, इन जिलों में जमकर गिरेगा पानी

भोपाल। प्रदेश में मॉनसून की मेहरबानी जारी है। रोजाना हो रही बारिश ने प्रदेश के जिलों को पानी से तर कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। डबरा भितरवार इलाके की नदियों का जलस्तर भी बारिश (Rain In MP) ने बढ़ा दिया है। नॉन नदी का पानी भी रपटे के ऊपर से बह रहा है। प्रदेश के डबरा जिले में अब तक 279.5 मीमी बारिश हो चुकी है। जो औसत बारिश से महज 22 मीमी पीछे है। साथ ही यहां बारिश का सिलसिला बना हुआ है। गुरुवार को भी राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाने के साथ हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग (MP Weather Update) ने बताया कि प्रदेश में मूसलाधार (mausam ki khabar) बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Advertisment

बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD Warning) के अनुसार राजधानी समेत कई जिलों में 30 जुलाई से 4 अगस्त तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है। प्रदेश में लगातार बारिश के कारण तापमान में भी करीब 2 डिग्री की कमी देखने को मिली है। अब दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से बने दो सिस्टम प्रदेश में एक्टिव हैं। इसी कारण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश...
मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर और चंबल संभाग में भारी बारिश (Rain in MP) हो सकती है। इसके अलावा रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग में भी भारी बारिश के साथ बिजली की चेतावनी दी गई है। बता दें कि बीते दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में हो रही बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल गए हैं। प्रदेश में अब तक काफी बारिश हो चुकी है।

weather update heavy rain भारी बारिश bhopal MP news baarish ka totka barish totla Shavyatra Baarish dhar dhar totka MadhyaPradesh mp weather alert भोपाल वेदर अपडेट एमपी न्यूज मध्य प्रदेश में मौसम एमपी वेदर अलर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें