Advertisment

आरक्षण पर 'रोटी-बेटी' का दाँव! अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा ने छेड़ा नया विवाद, ब्राह्मण समाज आक्रोशित

अजाक्स संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मणों की बेटी दान करने वाले विवादीत बयान से बवाल मच गया है।सवर्ण समाज की ओर से संतोष वर्मा के खिलाफ FIR की मांग की है। इस बयान के बाद पूरे सवर्ण समुदाय में आक्रोश है।

author-image
Sourabh Pal

अजाक्स संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मणों की बेटी दान करने वाले विवादीत बयान से बवाल मच गया है। सवर्ण समाज की ओर से आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। दरअसल, 23 नवंबर 2025 को भोपाल के तुलसीनगर स्थित अंबेडकर मैदान में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में अजाक्स का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें आईएएस संतोष वर्मा को अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कथित तौर पर कहा जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान के बाद पूरे सवर्ण समुदाय में आक्रोश है। सवर्ण समुदाय ने इस बयान को घोर अपमान और अति आपत्तिजनक माना है।

Advertisment

controversial IAS Santosh Verma MP IAS Ajjaks President Santosh Verma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें