Indigo की उड़ानें क्यों हो रहीं हैं प्रभावित? कैसे शुरू हुआ बवाल कि बैठ गया पूरा सिस्टम...
IndiGo, देश की सबसे भरोसेमंद एयरलाइन, 2000+ उड़ानों रद्द होने के संकट से जूझ रही है। नए FDTL नियम, पायलटों की कमी और तकनीकी अलर्ट ने सिस्टम प्रभावित किया। DGCA ने नियम में राहत दी, लेकिन यात्रियों पर असर जारी है।