ऐसा प्यार कहां! प्रेमी के अंतिम संस्कार से पहले रचाई शादी, मांग में भरा सिंदूर
महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक लड़की ने दूसरे जाती के लड़के से प्यार किया, लेकिन प्यार इतना भारी पड़ा कि लड़के की जान चली गई, लड़की ने सच्चा प्रेम दिखाते हुए शव को हल्दी लगाया और मांग में सिंदूर भरा।