नए साल को लेकर क्या है जनता का Plan? 2025 ने क्या सिखाया? लोगों के जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे!
नए साल 2026 को लेकर लोगों में अलग-अलग उम्मीदें हैं। कोई घूमने की प्लानिंग कर रहा है, तो कोई नई स्किल्स सीखना चाहता है। देश में शांति, पर्सनल ग्रोथ और परिवार-दोस्तों संग समय बिताने की चाह है। 2025 के सबक लेकर लोग 2026 के लिए नए गोल्स तय कर रहे हैं।