Advertisment

MP News : Bhopal VIT में अनसेफ फूड, छात्रों की बिगड़ी तबीयत, FDA ने की कार्रवाई

भोपाल की VIT यूनिवर्सिटी में परोसा गया खाना जांच में अनसेफ पाया गया। दाल-चावल में कीटनाशक मिलने से कई छात्र बीमार हुए। FDA ने 32 सैंपल लिए, जिनमें 12 अनसेफ घोषित हुए। 5 में से 4 कैटरर्स के सैंपल फेल पाए गए।

author-image
Sourabh Pal

VIT Bhopal यूनिवर्सिटी में कैटरर्स और प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों को परोसा गया खाना जांच में अनसेफ पाया गया है। दाल और चावल में कीटनाशक मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे बड़ी संख्या में छात्र बीमार हो गए। छात्रों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में इलाज कराना पड़ा।
छात्रों की शिकायत पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कैंपस से कुल 32 फूड सैंपल जांच के लिए लिए थे। जांच रिपोर्ट में 12 सैंपल सीधे तौर पर अनसेफ घोषित किए गए हैं। इनमें आटा और मैदा के सैंपल भी शामिल हैं, जो गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे। जांच में यह भी सामने आया कि 5 में से 4 कैटरर्स के सैंपल फेल पाए गए हैं, जो छात्रों के स्वास्थ्य के साथ बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।

Advertisment
VIT Bhopal
Advertisment
चैनल से जुड़ें