"वाराणसी से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जहां 'शक' ने एक पति को अपनी ही पत्नी का कातिल बना दिया। 48 साल के प्रदीप मिश्रा को अपनी 27 साल की पत्नी लक्ष्मी पर किसी और से बात करने का शक था। इसी शक की आग में उसने एक खौफनाक साजिश रची। वह लक्ष्मी को घुमाने के बहाने घर से दूर ले गया और मौका पाते ही उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, अपनी पहचान छिपाने के लिए प्रदीप ने पत्नी के चेहरे को ईंट से बुरी तरह कुचल दिया और शव को घर से 25 किलोमीटर दूर बाजरे के खेत में फेंक दिया। जब पुलिस को लाश मिली, तो चेहरा न होने की वजह से शिनाख्त करना लगभग नामुमकिन था। लेकिन कहते हैं न, मुजरिम कितना भी शातिर क्यों न हो, कोई न कोई सुराग छोड़ ही देता है। इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई मृतका के हाथों पर बने टैटू ने। पुलिस को शव के एक हाथ पर दिल के पास 'PL' और दूसरे पर 'GP' गुदा हुआ मिला। इन्हीं चार अक्षरों का पीछा करते हुए पुलिस सोनबरसा गांव पहुंची और आखिरकार लक्ष्मी की पहचान हो गई। जांच में सामने आया कि आधी उम्र के फासले वाले इस रिश्ते में तीसरे की आहट ने पति को हैवान बना दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और 'PL-GP' के इस खौफनाक अंत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।"
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें