Advertisment

UP में दूल्हे ने दहेज में मिले 31 लाख रुपये लौटाए, बोला- मुझे सिर्फ दुल्हन चाहिए

उत्तर प्रदेश में एक दूल्हे ने मिसाल पेश करते हुए दहेज में मिले 31 लाख रुपये वापस लौटा दिए। दूल्हे ने स्पष्ट कहा कि उसे दहेज नहीं, सिर्फ अपनी दुल्हन चाहिए। इस कदम की लोगों ने सराहना की और इसे समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश बताया।

author-image
Sourabh Pal

नई सोच वाले एक युवक ने शादी के लिए दहेज में मिले 31 लाख रुपये स्वीकार न कर समाज में मिसाल पेश की है.... 22 नवंबर को मुज़फ्फरनगर के एक बैंक्वेट हॉल में बारात पहुंची। जयमाला से पहले तिलक की रस्म के दौरान वधू पक्ष ने 31 लाख रुपये से सजी थाली दूल्हे के सामने रखी। सबको लगा कि यह रस्में सामान्य रूप से पूरी हो जाएंगी, लेकिन तभी माहौल बदल गया। शिक्षित और जागरूक अवधेश ने पूरी भीड़ के सामने हाथ जोड़कर दहेज लेने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने थाली से सिर्फ एक रुपया उठाते हुए कहा, जिसने अपनी बेटी दे दी, उसने सब कुछ दे दिया। दहेज लेना अपराध ही नहीं, समाज पर कलंक है। बुढ़ाना तहसील के नगवा गांव के 26 साल के अवधेश ने अदिति सिंह से शादी करते हुए दहेज प्रथा के खिलाफ एक मिसाल पेश की। उनके इस साहसिक कदम पर वहां मौजूद हर मेहमान ने तालियां बजाकर दूल्हे को सम्मान दिया। आज उनका यह निर्णय पूरे मुज़फ्फरनगर ही नहीं, बल्कि पूरे यूपी में प्रेरणा बन गया है, यह साबित करते हुए कि बदलाव किसी बड़ी क्रांति से नहीं, एक सही फैसले से शुरू होता है।

Advertisment
Uttar Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें