Unnao SI Viral Video: उन्नाव: महिला SI का शर्मनाक वीडियो वायरल! वृद्ध महिला को 'जूते मारने' की धमकी, वर्दी का दिखाया रौब
उन्नाव में महिला SI उमा अग्रवाल का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक वृद्ध महिला को गालियाँ देकर ‘जूते मारने’ की धमकी देती दिखीं। वर्दी के रौब और अमानवीय व्यवहार पर सवाल उठे हैं। मामला पुलिस की संवेदनशीलता पर गंभीर बहस छेड़ रहा है।