मनरेगा योजना का नाम बदलने पर भड़के उमंग सिंघार, बोले- 'बापू की विरासत मिटाने नहीं देंगे
मनरेगा का नाम बदलकर VBGRAMG किए जाने पर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई। कांग्रेस ने इसे गांधीजी की विरासत मिटाने की साजिश बताया, जबकि बीजेपी इसे ‘विकसित भारत’ का कदम बता रही है।