Advertisment

Ujjain : नए साल पर महाकालेश्वर मंदिर में 10-12 लाख श्रद्धालुओं के लिए स्मार्ट दर्शन योजना

नए साल पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 10–12 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने महा प्लान तैयार किया है। 900 मीटर स्मार्ट रूट, जिग-जैक व टनल मार्ग से सिर्फ 30 मिनट में दर्शन होंगे, साथ ही कड़ी सुरक्षा और भस्म आरती में बदलाव किए गए हैं।

author-image
Sourabh Pal

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर...नए साल के स्वागत के साथ ही आस्थ का सैलाब उमड़ने को तैयार है...श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए...प्रशासन ने महाकाल दर्शन के लिए महा प्लान तैयार किया है...जिसमे 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए...900 मीटर लंबा स्मार्ट रूट बनाया गया है...जिससे प्रवेश से दर्शन तक की पूरी प्रक्रिया सिर्फ आधे घंटे में पूरी होगी...इसके लिए भक्तों को चारधाम से पैदल यात्रा शुरू करनी होगी... फिर त्रिवेणी द्वार से 'महाकाल लोक' होते हुए मानसरोवर तक पहुंचना होगा... जिग-जैक और टनल मार्ग से सीधे बाबा के दरबार में दर्शन के लिए प्रवेश होगा...इसके साथ ही...गणेश और कार्तिक मंडपम में आठ कतारों की व्यवस्था की गई है...भीड़ को देखते हुए भस्म आरती में बदलाव किए गए हैं...ऑनलाइन परमिशन बंद कर दी गई है... जिन श्रद्धालुओं को ऑफलाइन अनुमति नहीं मिल सकी...उनके लिए चलित भस्म आरती की व्यवस्था रहेगी...यही नहीं सुरक्षा भी किले जैसी रहेगी...450 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, हथियारबंद पुलिस और होमगार्ड, विजिलेंस टीम के साथ हर कदम पर सुरक्षा में तैनात रहेगे...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें