Ujjain Cobra Rescue Surgery: जेसीबी से घायल नागराज की सर्जरी: डॉक्टर ने 80 टांके लगाकर दी नई ज़िंदगी!
उज्जैन में जेसीबी की चपेट में आए गंभीर रूप से घायल नागराज को सर्प मित्रों ने बचाकर पशु चिकित्सालय पहुँचाया। डॉ. मुकेश जैन और टीम ने दो घंटे की सर्जरी में 80 टांके लगाकर उसकी जान बचाई। यह जीवदया और इंसानियत की अनोखी मिसाल बन गई।