Advertisment

'जज लास्ट ओवर में छक्के मार रहे हैं'... Supreme Court ने जजों को दिखाया आइना

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर एक अहम टिप्पणी करते हुए निचली अदालतों के जजों को आईना दिखाया है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि कुछ मामलों में ऐसा प्रतीत होता है जैसे “जज आखिरी ओवर में छक्के मार रहे हों |

author-image
Sourabh Pal

खबर सुप्रीम कोर्ट से है... जहां से न्यायपालिका की कार्यप्रणाली को लेकर बेहद अहम और तीखी टिप्पणी सामने आई है..जो कहीं न कहीं न्यायपालिका में भ्रष्ट आचरण पर भी सवाल खड़े करती है .. . सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिटायरमेंट से ठीक पहले कुछ जज इतनी तेजी से फैसला सुनाते हैं...जैसे लास्ट ओवर में छक्के मार रहे हों...चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच ने यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के एक प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज की याचिका पर सुनवाई के दौरान की...दरअसल जज को रिटायरमेंट से महज 10 दिन पहले सस्पेंड किया गया था...जज पर आरोप था कि उन्होंने कुछ संदिग्ध न्यायिक आदेश पारित किए..इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज की ओर से दलील दी गई कि... उनका करियर बेदाग है .. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि अगर आदेश बेईमानी से दिए गए हों, तो कार्रवाई संभव है...इस मामले में याचिककर्ता जज हैं...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें