Advertisment

वो दुर्लभ बीमारी जिसने 13 साल की बच्ची को बना दिया 'स्टोन गर्ल', दुनिया में सिर्फ 24 मरीज!

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की 13 साल की राजेश्वरी एक बेहद दुर्लभ बीमारी Ichthyosis Hystrix से जूझ रही है, जिसमें शरीर पत्थर जैसी सख्त परतों से ढक रहा है। दुनिया में इसके सिर्फ 24 मामले, इलाज नहीं।

author-image
Ujjwal Jain

क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान धीरे-धीरे पत्थर में बदल सकता है? ये कोई कहानी नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की 13 साल की राजेश्वरी की दर्दनाक हकीकत है.... सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में राजेश्वरी की स्किन किसी पेड़ की छाल या पत्थर की तरह सख्त दिखाई दे रही है... महज 4 साल की उम्र से इस बच्ची के शरीर पर पत्थर जैसे फफोले... और सख्त परतें जमने लगी थीं.... आज हालात ऐसे हैं कि इस बीमारी ने न सिर्फ राजेश्वरी के शरीर को जकड़ लिया है, बल्कि उसका हंसता-खेलता बचपन और पढ़ाई-लिखाई सब कुछ छीन लिया है... "डॉक्टर्स के मुताबिक, राजेश्वरी को (Ichthyosis Hystrix) नाम की एक बेहद दुर्लभ बीमारी है। यह इतनी रेयर है कि पूरी दुनिया में इसके अब तक सिर्फ 24 मामले ही सामने आए हैं। इसमें मरीज का शरीर कांटों और पत्थर जैसी परतों से ढक जाता है। सबसे दुखद बात यह है कि मेडिकल साइंस के पास अभी तक इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बीमारी संक्रामक नहीं है, लेकिन इसका दर्द राजेश्वरी को हर पल सहना पड़ता है, जहाँ राहत के नाम पर सिर्फ मॉइश्चराइजर का ही सहारा है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें