Advertisment

वेस्ट बंगाल से आए सोमेन गोसाई बाबा,सवा किलो अनाज से 600 लोगों का भरा पेट..

वेस्ट बंगाल से आए सोमेन गोसाई बाबा ने एक अनोखे और प्रेरक तरीके से सेवा की मिसाल पेश की। उन्होंने केवल सवा किलो अनाज का उपयोग कर लगभग 600 लोगों को भोजन कराया, जिससे यह साबित होता है

author-image
Sourabh Pal

पश्चिम बंगाल से अंबिकापुर आए सोमेन गोसाई बाबा ने वहां के लोगों को ऐसा चमत्कार दिखाया..जिससे सभी हैरान रह गए...बाबा ने केवल सवा किलो चावल,दाल में 600 से ज्यादा लोगों को भोजन कराया...बाबा ने खिचड़ी बनाने से पहले 9 घंटे तक मां अन्नपूर्णा की साधना की...और फिर 11 अलग-अलग तरह की सब्जियों के साथ लोगों को भोजन कराया... बाबा का कहना है कि...इसमें कोई जादू या शक्ति नहीं है... ये केवल आस्था और साधना की शक्ति है...स्थानीय लोगों के अनुसार, बाबा अपने तप से पहले भारत के कई हिस्सों और दुबई में भी ऐसे अनुभव दिखा चुके हैं...बंगाली समुदाय के लोगों ने सोमेन गोसाई बाबा को एक कार्यक्रम में बुलाया था..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें