SIR Form Status Check: SIR फॉर्म जमा हुआ या नहीं? चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, अब घर बैठे एक क्लिक पर चेक करें स्टेटस!
चुनाव आयोग ने voters.eci.gov.in पर SIR फॉर्म स्टेटस चेक करने की सुविधा शुरू की है। अब मतदाता घर बैठे यह देख सकते हैं कि उनका फॉर्म जमा हुआ है या नहीं। बस डिटेल भरें और कुछ सेकंड में स्टेटस मिल जाएगा। यह सेवा खासकर दूरदराज और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद मददगार है।