Advertisment

Aaj Ka Mudda: SIR पर 'शाही' संग्राम, जीतू का सियासी 'पैगाम', शुद्धिकरण बनाम चोरी का नैरेटिव

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) 2026 को लेकर सियासी पारा बढ़ गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि घुसपैठिए तय नहीं करेंगे कि देश का पीएम या सीएम कौन बनेगा।

author-image
Sourabh Pal

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान पर मध्यप्रदेश में सियासी पारा हाई है..जी हां स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानि मतदाता सूची के SIR को लेकर सियासत तेज है..अमित शाह ने घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया..अब इसी बयान को आधार बनाकर कांग्रेस ने सरकार पर वोट चोरी का आरोप जड़ दिया..केंद्रीय गृहमंत्री ने साफ कहा था कि घुसपैठिए तय नहीं करेंगे कि देश का पीएम और सीएम कौन होगा..शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने SIR को पूरी तरह संदिग्ध प्रक्रिया बताया..पटवारी ने दावा किया कि उनकी विधानसभा राऊ में 90 हजार नाम कम हो रहे हैं..जीतू ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि वोट चोर भी तय नहीं करेंगे कि देश और प्रदेश का नेता कौन बनेगा..

Advertisment
AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें