Advertisment

साल के ​आखिर में रिकॉर्ड तोड़ेगी चांदी! गोल्ड के दाम में भी आएगा बदलाव, जानें नई भविष्यवाणी

lver Price Prediction 2026: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक साल 2026 में चांदी की कीमत ₹3.20 लाख प्रति किलो तक जा सकती है। जानें तेजी की वजहें और निवेश का मौका।

author-image
Sourabh Pal

चांदी की इस तेजी को लेकर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी बड़ा अनुमान दिया है. उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2026 में चांदी ₹3.20 लाख प्रति किलो तक जा सकती है. यानी मौजूदा स्तर से अभी और तेजी की गुंजाइश बताई जा रही है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साल 2025 में चांदी ने करीब 170 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया जो अपने आप में बड़ी बात है. वहीं 2026 में मशहूर बुल्गारियन संत बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2026 में दुनिया किसी बड़े ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस की ओर बढ़ सकती है, जिससे सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है. बढ़ते दामों के पीछे दुनिया भर में तनाव और अनिश्चित माहौल एक बड़ी वजह है. जब तक हालात साफ नहीं होते तो लोग अपने पैसे को सुरक्षित जगह लगाना चाहते हैं. इसके अलावा चांदी की मांग अब सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं है. सोलर पैनल, बिजली के उपकरण, इलेक्ट्रिक गाड़ियां और पावर सेक्टर में चांदी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. मांग ज्यादा है और सप्लाई उतनी नहीं बढ़ पा रही है इसलिए भाव ऊपर जा रहे हैं.

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें