Advertisment

'होमवर्क कैसे करूंगी, ढूंढकर ला दो'... Shujalpur में मासूम बच्ची का बैग ढूंढ लाई पुलिस

शुजालपुर में एक मासूम बच्ची का स्कूल बैग गुम हो गया, जिसे लेकर वह परेशान थी। बच्ची की बात सुनकर पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बैग की तलाश शुरू की और कुछ ही समय में बैग ढूंढकर बच्ची को सौंप दिया, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है।

author-image
Sourabh Pal

शुजालपुर से दिल को छू देने वाली तस्वीर समाने आई है...जहां स्कूल बैग गुम हो जाने पर कक्षा 3 की छात्रा को इस कदर परेशान कर दिया...कि उसे पुलिस के पास शिकायत लेकर जाना पड़ा...नन्ही छात्रा चेरी नायक ने पुलिस को बताया... कि वो कोचिंग से लौट रही थी...तभी उसका स्कूल बैग ऑटो में छूट गया...अब मैं होमवर्क कैसे करूंगी...बच्ची के मासूम आंसू, नोटबुक्स और बोतल के लिए लगाव को देखकर... पुलिस भी तत्काल एक्टिव हो गई...कई घंटे सैकड़ों कैमरा फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने ऑटो और बैग का पता लगा लिया...और फिर बच्ची को बैग लौटाकर उसके होमवर्क की टेंशन खत्म की...मासूमियत और छोटी-छोटी चीजों के लिए बच्चों का लगाव देखकर... पुलिस का ये कदम हर किसी का दिल जीत गया...

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें