केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि पुरानी मनरेगा योजना अब 'भ्रष्टाचार का पर्याय' बन चुकी थी, जहाँ मजदूरों का हक मशीनें और ठेकेदार खा रहे थे। इसी व्यवस्था को जड़ से बदलने के लिए मोदी सरकार 'G RAM G' (जी राम जी) बिल लेकर आई है। शिवराज ने ऐलान किया है कि अब रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी गई है और पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासनिक बजट भी बढ़ाया गया है। उनका कहना है कि यह बिल विकसित भारत की नींव रखेगा और गाँवों का अब सुनियोजित विकास होगा।" "वहीं, इस बिल पर सियासत भी गरमा गई है। शिवराज ने पंजाब सरकार को घेरते हुए वहां भारी करप्शन का आरोप लगाया और विपक्ष के विरोध को 'अंधविरोध' करार दिया। लेकिन, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे दिलचस्प पल वो था जब 'मामा' ने मौजूदा सीएम डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफ की। शिवराज ने कहा कि ' सीएम डॉ. मोहन में मुझसे भी ज्यादा ऊर्जा है और वे तेज गति से काम कर रहे हैं।' राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर भी उन्होंने तीखे तंज कसे
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें