Advertisment

शिवराज सिंह ने मनरेगा को बताया भ्रष्टाचार का पर्याय: CM डॉ. मोहन की जमकर की तारीफ

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया। उन्होंने G RAM G बिल के जरिए 120 दिन रोजगार गारंटी का ऐलान किया और CM डॉ. मोहन यादव को खुद से भी ज्यादा ऊर्जावान बताते हुए जमकर तारीफ की।

author-image
Ujjwal Jain

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि पुरानी मनरेगा योजना अब 'भ्रष्टाचार का पर्याय' बन चुकी थी, जहाँ मजदूरों का हक मशीनें और ठेकेदार खा रहे थे। इसी व्यवस्था को जड़ से बदलने के लिए मोदी सरकार 'G RAM G' (जी राम जी) बिल लेकर आई है। शिवराज ने ऐलान किया है कि अब रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी गई है और पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासनिक बजट भी बढ़ाया गया है। उनका कहना है कि यह बिल विकसित भारत की नींव रखेगा और गाँवों का अब सुनियोजित विकास होगा।" "वहीं, इस बिल पर सियासत भी गरमा गई है। शिवराज ने पंजाब सरकार को घेरते हुए वहां भारी करप्शन का आरोप लगाया और विपक्ष के विरोध को 'अंधविरोध' करार दिया। लेकिन, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे दिलचस्प पल वो था जब 'मामा' ने मौजूदा सीएम डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफ की। शिवराज ने कहा कि ' सीएम डॉ. मोहन में मुझसे भी ज्यादा ऊर्जा है और वे तेज गति से काम कर रहे हैं।' राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर भी उन्होंने तीखे तंज कसे

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें