Advertisment

'लाड़ली बहना' के बाद 'लाड़ला भांजा'? शिवराज का नया दांव या हंसी-ठिठोली!

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब 'लाड़ला भांजा योजना' का संकेत देकर एमपी की राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी है। रायसेन में बच्चों की मांग पर उन्होंने कहा कि वे इस योजना के लिए सरकार से बात करेंगे। क्या यह वाकई कोई नया तोहफा है या सिर्फ मजाक?

author-image
Sourabh Pal

सियासत के 'मामा' यानी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने... एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसने मध्य प्रदेश की राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी है। 'लाड़ली बहना' योजना से गेम पलटने वाले शिवराज ने अब 'लाड़ला भांजा योजना' का शिगूफा छोड़ दिया है! रायसेन में एक कार्यक्रम के दौरान जब बच्चों ने उनसे मांग की, तो शिवराज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि भांजे-भांजियां योजना मांग रहे हैं और वो इसके लिए दोनों सरकारों से बात करेंगे। मंच पर तो इस बयान ने खूब ठहाके लगवाए, लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई मामा अपनी झोली से भांजों के लिए कोई नया तोहफा निकालने वाले हैं या यह सिर्फ एक हंसी-मजाक था?"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें