Advertisment

शिवपुरी में आसमान से गिरा 'रहस्यमयी' गुब्बारा: स्पेशल फोर्स की एंट्री, रक्षा मंत्रालय का 'सीक्रेट' मिशन.?

शिवपुरी के नरवर क्षेत्र में खेत में गिरा एक रहस्यमयी गुब्बारा इलाके में सनसनी का कारण बना। गुब्बारे पर रक्षा मंत्रालय का संदेश लिखा मिला, जिसके बाद स्पेशल फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मलबा कब्जे में लिया। मिशन या लापरवाही—सवाल बरकरार।

author-image
Ujjwal Jain

"मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज सुबह 6 बजे एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। नरवर के नरूआ गांव में आसमान से एक विशालकाय 'रहस्यमयी गुब्बारा' खेत में आ गिरा। इसे देखकर ग्रामीण सहम गए, क्योंकि यह कोई साधारण गुब्बारा नहीं था—इसके साथ कुछ संदिग्ध बॉक्स बंधे थे और उस पर एक चेतावनी भरा संदेश लिखा था। संदेश साफ़ था—'यह सामान रक्षा मंत्रालय का है।' खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस ही नहीं, बल्कि स्पेशल फोर्स ने भी मौके पर डेरा डाल दिया है। आखिर आसमान के रास्ते रक्षा मंत्रालय का यह कौन सा 'सीक्रेट पार्सल' जा रहा था जो अचानक खेत में क्रैश हो गया?""मामला जितना सीधा दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा पेचीदा है। गुब्बारे पर लिखे संदेश में इसे नजदीकी स्टेशन पर जमा कराने की बात कही गई थी, लेकिन सवाल यह है कि रक्षा मंत्रालय जैसी संवेदनशील संस्था का सामान इस तरह खुले आसमान में लावारिस क्यों उड़ रहा था? अगर यह किसी दुश्मन देश के हाथ लग जाता या किसी रिहायशी इलाके में गिरकर फट जाता, तो फिलहाल स्पेशल फोर्स ने मलबे को कब्जे में ले लिया है, लेकिन गांव वालों के मन में अब भी डर और सवालों का गुबार है। क्या यह कोई गुप्त मिशन था या महज़ एक लापरवाही?

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें