Advertisment

आज का मुद्दा: शाह का बस्तर 'प्रेम', कांग्रेस का सियासी 'गेम', बार-बार बस्तर क्यों आते हैं शाह

आज का मुद्दा: शाह का बस्तर दौरा प्रेम और विकास के नाम पर, जबकि कांग्रेस इसे सियासी खेल बता रही है। बार-बार बस्तर जाने के पीछे की वजहों और राजनीति पर नजर।

author-image
Sourabh Pal

बस्तर में नक्सलवाद अब कमजोर हो रहा है..शांति और विकास का दायरा तेजी से बढ़ रहा है.. इसी बदलते बस्तर को लेकर केंद्र और राज्य की कोशिशें तेज हैं..बस्तर ओलंपिक उसी बदलाव की तस्वीर है, जिसमें युवा अपनी पहचान बना रहे हैं..इन सबके बीच भूपेश बघेल के आरोपों ने माहौल गरमा दिया है..बीजेपी का जवाब भी उतना ही तीखा आया..राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि भूपेश बघेल को उनकी डकैतियों ने मारा है..जो लूटा है वो गरीबों का है, और पाई-पाई गरीबों तक पहुंचेगी..

Advertisment
AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें