Advertisment

Seoni:सरकारी स्कूल में धार्मिक नारे लगवाने पर छात्रों का प्रदर्शन,DEO ने प्रभारी प्राचार्य को हटाया

सीधी जिले के एक सरकारी स्कूल में धार्मिक नारे लगवाए जाने का मामला सामने आने के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। मामले के बढ़ने पर DEO ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्राचार्य को हटाने के आदेश जारी किए

author-image
Sourabh Pal

सिवनी के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से जबरन 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगवाने के बाद बवाल मच गया... मामला अरी थाना क्षेत्र के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल का है....बच्चों ने आरोप लगाया... कि 1 दिसंबर को गीता पाठ के बाद उनसे 16 बार 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगवाए गए... घर आकर बच्चों ने ये बात परिजनों को बताई तो बवाल मच गया...जिसके बाद बच्चों और अभिभावकों के साथ हिंदूवादी संगठन के लोग भी स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल का विरोध करते हुए उनको स्कूल से हटाने और सस्पेंड किए जाने की मांग की...हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची....लोगों को शांत कराया...इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रिंसिपल प्रतीक्षा मानगढ़े से बात की और उन्हें स्कूल से हटाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया

Advertisment
DEO action Religious slogans debate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें