इस देश में बिक रहा है ‘सेकंड-हैंड फ्राइड चिकन’, क्यों इसे चाव से खा रहे हैं लोग?
फिलीपींस की झुग्गी बस्तियों में पगपग नाम की डिश खाई जाती है, जिसमें रेस्तरां के बचे फ्राइड चिकन या खाने के टुकड़े धोकर मसाले डालकर दोबारा तला जाता है। गरीब परिवार इसे 20–25 रुपये में खरीद भूख मिटाते हैं।