IAS Santosh Controversy: IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान, जानें किसने मुंह काला करने पर रखा 51,000 का इनाम
IAS संतोष वर्मा के सवर्ण समाज की बेटियों पर दिए बयान से प्रदेश में बड़ा विवाद भड़क गया। कर्मचारी संगठनों और ब्राह्मण समाज ने कड़ा विरोध जताते हुए निलंबन की मांग की। राष्ट्रीय सनातन सेना ने उनका मुंह काला करने पर 51,000 का इनाम घोषित किया।