MP news: रीवा में 6 महीने पहले शादी, पबजी की लत और पत्नी की हत्या, जीजा को मैसेज भेजा - नेहा को मार डाला
रीवा में मोबाइल गेम पबजी की लत से परेशान एक पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, पति रंजीत ने पत्नी नेहा को काम और जिम्मेदारी पर ध्यान देने की बात कहने पर गला घोंटकर मार दिया और घटना के बाद उसके जीजा को मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी। मामला जल्द ही पकड़ा गया और पुलिस जांच जारी है।