Advertisment

गांधी परिवार में गूंजेगी शादी की शहनाई, Priyanka Gandhi के बेटे रेहान की सगाई

गांधी परिवार में खुशियों का माहौल है। प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की सगाई तय हो गई है, जिससे राजनीतिक परिवार में शादी की शहनाइयां गूंजने वाली हैं।

author-image
Sourabh Pal

प्रियंका गांधी की फैमिली में जल्द ही 'बैंड-बाजा-बारात' की धूम मचने जा रही है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, रेहान वाड्रा ने सात साल से डेट कर रहे अवीवा बेग को हाल ही में प्रपोज किया... बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को लेकर अपनी सहमति दे दी है....रिपोर्ट की मानें तो रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड और होने वाली मंगेतर अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं. वह कारोबारी इमरान बेग और इंटीरियर डिज़ाइनर नंदिता बेग की बेटी हैं.... दोनों परिवारों के बीच सालों से करीबी संबंध रहे हैं... खबरों की मुताबिक नंदिता बेग ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर डिज़ाइन में प्रियंका गांधी की मदद की थी....।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें