Advertisment

मौत के जबड़े से भाई को खींच लाई 8 साल की बहन! 3 मिनट तक खूंखार कुत्ते से लड़ी

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 8 साल की लीज़ा ने आवारा कुत्ते से भिड़कर अपने 5 साल के भाई क्रिश की जान बचाई। खुद घायल होने के बावजूद बच्ची ने हिम्मत नहीं हारी और भाई को सुरक्षित बचा लिया।

author-image
Sourabh Pal

"मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भाई-बहन के प्यार और अदम्य साहस की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने बड़ों-बड़ों के रोंगटे खड़े कर दिए। यहाँ सिर्फ 8 साल की मासूम लीज़ा, अपने 5 साल के छोटे भाई क्रिश को बचाने के लिए साक्षात मौत से भिड़ गई। एक खूंखार आवारा कुत्ते ने जब मासूम भाई को दबोचा, तो लीज़ा भागी नहीं, बल्कि निहत्थे ही उस जानवर पर टूट पड़ी। करीब 3 मिनट तक चले इस खौफनाक संघर्ष में बच्ची खुद जख्मी होती रही, लेकिन उसने भाई का हाथ नहीं छोड़ा और कुत्ते को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।" 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें