Advertisment

Raipur : DSP कल्पना वर्मा का महादेव सट्टा ऐप कनेक्शन आया सामने, दीपक टंडन ने की DSP की IG से शिकायत

DSP कल्पना वर्मा का महादेव ऐप कनेक्शन सामने आया, दीपक टंडन ने IG को धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दी। पुलिस विभाग अब इस मामले की विस्तृत जांच करेगा और यदि आरोप सही पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Sourabh Pal

रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। DSP कल्पना वर्मा का महादेव एप से कनेक्शन उजागर हुआ है। दीपक टंडन ने इस मामले में DSP के खिलाफ IG को शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि दंतेवाड़ा में महादेव सट्टा ऐप चलवाने में DSP का हाथ है। साथ ही, दीपक टंडन ने धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के आरोप भी लगाए हैं।शिकायत IG अमरेश मिश्रा के पास पहुंची है और उन्होंने मामले की जांच की बात कही है। इस घटनाक्रम ने प्रशासन में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोगों में भी इस खबर को लेकर उत्सुकता और चिंता दोनों बनी हुई है।पुलिस विभाग अब इस मामले की विस्तृत जांच करेगा और यदि आरोप सही पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की आगे की जानकारी और अपडेट के लिए हम लगातार निगरानी रख रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें